logo

सोशल मीडिया अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने का स्वाभिमानी रास्ता है -कवि सौरभ जैन सुमन


मेरठ - डी-वर्ल्ड मेरठ के तत्वावधान में आयोजित इनफ्लूएंसर अवार्ड सेरेमनी एवं फैशन शो में बतौर अतिथि एवं सह-प्रायोजक अमेरिकन किड्स साकेत के निदेशक के रूप में उपस्थित क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा की सोशल मीडिया स्वयं में निहित कला आदि गुणों के लोकार्पण का स्वाभिमानी मार्ग है। उन्होंने कहा जब उन्होंने काव्य जगत में बतौर कवि दस्तक दी तो सोशल मीडिया एक्टिव नही था। तब खुद की कला के लिए स्थापित कवियों की अटैची उठाने, उनके अहम के दंश को झेलने के सिवा कोई अन्यत्र मार्ग नही था मंच तक आने काम किंतु अब जब सोशल मीडिया है तो हर व्यक्ति अपनी कला के प्रदर्शन के लिए स्वतंत्र है और यूट्यूब चैनल, फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम, एक्स आदि के माध्यम से घर बैठे अपनी योग्यता को सिद्ध कर सकता है।
सौरभ जैन सुमन ने कहा की एक वक्त था जब फैशन की दुनिया में दस्तक देने वाली हर लड़की को समझौते करने पड़ते थे किंतु अब उनके भीतर के कलाकार को, उनके अभिनय को जनता के सामने आने के लिए किसी समझौते की जरूरत नहीं होती।
ग्रैंड फाईव में आयोजित इस समारोह में जहां एक ओर मेरठ के बड़े ब्रैंड प्रायोजक थे वहीं अनेक इनफ्लूएंसर को डी-वर्ल्ड ने सम्मानित किया। संगठन के निदेशक कवि उमंग गोयल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं सोशल मीडिया पर एक्टिव नई पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं ला रहे हैं। ऐसे में मेरठ जो की प्रतिभाओं का समंदर है वो कैसे पीछे रहे। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन नए प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के लिए बड़ी प्रेरणा सिद्ध होते हैं।
समारोह में रिंगर मोबाईल के स्वामी पंकज आहूजा, छाबड़ा साड़ी, ग्रैंड फाईव, प्रसिद्ध चाईल्ड काउंसलर मेघा आहूजा, अमेरिकन किड्स साकेत की सेंटर हेड सोनिया तिवारी, कॉर्डिनेटर इशरा असिम आदि की उपस्थित रही। वहीं अनेक मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

32
2195 views